कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले

 कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले।आज उत़तराखंड राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ा आज राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले और 11 कोरोना के मरीज ठीक हुए। कंटेनमेंट जोन बनाए गए। उत्तराखंड में अब तक 330557 मरीज ठीक हो चुके हैं अब राज्य में पोजिटिविटी की दर 0.37% हो गयी है। आज उत़तराखंड में कोरोना से किसी की मृत्यु का समाचार नहीं है इसलिए राज्य में अब तक मृतकों की संख्या 7408 ही है। राज्य में 53 नये केस मिले हैं इस के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 344303 हो गई है। उत्तराखंड में एक्टिव केस बढ़कर 183 हो गए हैं। आज राज्य में रिकवरी दर 96.01% हो गई है। आज हरिद्वार जनपद में कोरोना का 14 नये केस मिले है इसलिए हरिद्वार में संक्रमितो की कुल संख्या 51549 हो गई है आज 01 मरीज ठीक हुए  हैं और अबतक कुल 49119 ठीक हो चुके हैं हरिद्वार में एक्टिव केस 34 हो गये हैं । यहां रिकवरी दर 95.35% हो चुकी है हरिद्वार जनपद में आज करोना से किसी की मृत्यु का समाचार नहीं है जिससे जनपद में मृतको की संख्या 1020 ही है। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव अल्मोड़ा में 12219 बागेश्वर में 5764 चमोली में 12246 चम्पावत में 7605 देहरादून में 112554 हरिद्वार में  51549 नैनीताल में आज सर्वाधिक 29 केस मिलने से 39297 पौड़ी में ,17717 पिथोड़ागढ़ में 10266 रूद्रप्रयाग में 8801 टिहरी में 15840 उधम सिंह नगर में 37885 और उत्तरकाशी में 12560 हो गई है राज्य में कुल संक्रमितो की 344303 हो गई है ।