सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने मास्क कोविड 19 के चालानों को छोड़कर अन्य चालानों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की।

 मास्क कोविड 19 के चालानों को छोड़कर अन्य चालानों पर कुछ दिनों के लिए रोक


लगाए राज्य सरकार- सुनील सेठी।।                                        सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आमजनमानस की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए लोक डाउन अवधि तक कोविड 19 उलंघन को छोड़कर अन्य  इंश्योरेंस , टेक्ससेस , कागजात सम्बंधित चालान प्रक्रिया में राहत की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में बताया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष तक व्यापार चौपट होने की वजह से उत्तराखण्ड पर्यटन स्थल की हालात अन्य राज्यो की तुलना में बेहद नाजुक है जनता अपने परिवार का पेट पालने में असमर्थ है उसके पास इस समय इंश्योरेंस कागजात सम्बंधित कार्यो के लिए पैसे की स्तिथि उपलब्ध नही है। आवाश्यक कार्यो से निकलने वाले व्यक्ति भी इन कागजो सम्बंधित चालान प्रक्रिया का शिकार हो रहे है । सरकार से बिजली पानी स्कूलों की फीस एवं राहत पैकेज न मिलने की वजह से भुखमरी के हालात पैदा हो गए है ऐसे में चालान की राशि कहा से जुटाई जाए । सरकार को आमजनमानस की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए कोविड 19 मास्क उलंघन चालान को छोड़कर बाकी चालान की प्रक्रिया में छूट की घोषणा करनी चाहिए।