अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।


 आज अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया । मंच के अध्यक्ष मुरली  मनोहर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई पर सरकार किसानों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है सरकार बेहताशा बढ़ती मंहगाई , गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल सरसों तेल रिफांइड के बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त है बेरोजगारी बेहताशा बढ़ती जा रही है पर ना तो सरकार आम आदमी की सुध लेने को तैयार है ना ही किसानों को रहात दे रही है ऐसी सरकार को हटाना जनता का कर्तव्य है मुरली मनोहर ने भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यन्त गौतम के राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभ्रद टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके । नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष  मुकुल जोशी ने कहा कि मोदी सरकार सरकार किसानों का शोषण करने के साथ-साथ कर्मचारी का भी शोषण कर रही है पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि व्यापार ठप्प है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है महंगाई बढ़ती जा रही है , ऐसी सरकार को हटाना है सभा का संचालन अमन गर्ग ने किया । इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम का पुतला दहन किया गया । अम्बरीष कुमार विचार मंच के नेता धर्मपाल ठेकेदार और मंच के महासचिव देवाशीश भट्टाचार्य के नेतृत्व में चन्द्राचार्य चौक  पर किसानों के सर्मथन में प्रर्दशन किया गया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर दुष्यन्त गौतम का पुतला फुंका गया । मंच के नेता धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि किसानों के 11 महीने से चल रहे आंदोलन को सरकार पुंजीपतियो के दबाव में हल करने के लिए तैयार नही है भेल के श्रमिक नेता और मंच के महासचिव देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार ने खेती को कारपोरेट घरानों को हवाले करने के लिए  3 कृषि बिल ला कर किसानों को उधौगपतियों का गुलाम बनाने की साज़िश कर रही है अगर सरकार इन 3 बिलों को वापस नहीं लेती है तो किसानों की खेती बर्बाद हो जाएगी। सरकार MSP को समाप्त को भी समाप्त कर रही है FCI के गोदामों को सरकार धीरे धीरे अपने चंद पसंदीदा उधौगपतियो को सुपुर्द कर रही है कारपोरेट खेती का उदाहरण ये है कि शिमला से उधौगपति किसानों से 20 रूपए प्रति किलो सेब खरीद कर माल में 200 रूपए किलो बेच रहे है।  युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण वालियान और भेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुलवीर सिंह  ने भी शिवालिक नगर चौराहे पर किसानों के सर्मथन पर प्रर्दशन किया और कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर दुष्यन्त गौतम का पुतला फुंका । वरूण वालियान ने  कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पुजींपतियो  के हित में काम कर रही है  किसान आज तय कर चुका की ऐसी उधौगपतियो के हित में काम करने वाली सरकार को हटाना है भेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुलवीर सिंह ने कहा राहुल गांधी जी के निर्देश पर कांग्रेस बंद का समर्थन करती है और मोदी सरकार की धोर निंदा करती है कि वो किसानों की जायज मांगों की सुनवाई  ना कर तानाशाही रवैए अपना रही है पूर्व ग्राम प्रधान क्षेत्र पाल सिंह ने कहा सरकार खेती को बर्बाद करने पर तुली हुई है सरकार चाहती है कि खेती पर कारपोरेट घरानों का कब्जा हो जाये । अगर ऐसा होता है तब उपज के मनमाने दाम पूंजीपतियों के द्वारा तय किया जाएगा। यश मालिया,

 जसवंत चौहान, प्रदीप त्यागी, छेत्रपाल चौहान, सोम त्यागी, मीना कपूर, राजेंद्र चुटेला, तहसीन पार्षद,

अशोक गुप्ता, भुवनेश्वर पाठक, उत्कर्ष वालिया, अरुण राघव, रतन सिंह, हरिओम भारद्वाज, राजेंद्र भारद्वाज, राधेश्याम सिंह, सुभाष गुप्ता,राजेंद्र यादव, सुनील कुमार, पुष्प नाथ शर्मा, नवीन सेंस, आयुष सैनी, प्रदीप कुमार त्यागी, अशोक गुप्ता, संजय वाल्मीकि, अंकित चौधरी, दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, विजय प्रजापति, नीतू कश्यप, राजन मेहता, नीरज मंगल, सोनू शर्मा, मुकेश शर्मा, रोशन लाल, शहाबुद्दीन अंसारी, अजमोद मोदी, सलीम धनपुरा, साजिद अहमद, शेरखान, इम्मी, सद्दीक गाड़ा, तालिब, सगीर, जयपाल सिंह,