आज उत्तराखंड में 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 31 मरीज ठीक हुए है , जिससे अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 97134 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 463 रह गए हैं जबकि आज 00कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1692 है आज 93575 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 96.34% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 19 नये केस और मिले इसलिए यहां संक्रमितो की कुल संख्या 14230 हो गई है हरिद्वार में आज 06 मरीज ठीक हुआ हैं और अबतक कुल 13750 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 96.65% हो चुकी है राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3261 , बागेशवर 1535, चमोली में 3487, चम्पावत में 1821 देहरादून 29746 हरिद्वार में 14230 नैनीताल में ,12713 पौड़ी में 5125 पिथोड़ागढ़ में 3362 , रूद्रप्रयाग में 2272 टिहरी में 4236 ऊधम सिंह नगर में 11557 , और उत्तरकाशी में 3789 हो गई है राज्य में कुल संख्या 97134 हो गई है
उत्तराखंड में आज तक एक लाख 54 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। हरिद्वार में आज 625 फ्रंट लाईन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन दी गई है जबकि हरिद्वार जनपद मे 18000 से अधिक फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं उत्तराखंड में 84000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहला और 30833 को दूसरा टीका लग चुका है। 70603 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना का टीका लग चुका है