हरिद्वार की खबरें -- सिटी मजिस्ट्रेट को चाइनीज मांझे की बिक्री बंद करने की मांग किसने की?

 स्थानीय लोगों ने समाज सेवी डा.विशाल गर्ग के संयोजन में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर शहर में चाईनीज मांझे की बिक्री बंद कराने की मांग की है। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बेरोकटोक बेचे जा रहे चाईनीज मांझे की चपेट में आकर रोजाना लोग घायल हो रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से चाईनीज मांझा बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही माया विहार कालोनी निवासी विकास पंवार चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया है। उसकी हालत गंभीर है। विशाल गर्ग ने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद प्रतिबंध चाईनीज मांझे की बिक्री पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वयं भी जानलेवा चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना चाहिए। आकाश पंवार व अंकित राठौर ने कहा कि चाईनीज मांझा इंसानों के लिए हीं नही पशु पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आने के साथ ही दुकानदार चाईनीज मांझे की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं। जिससे छोटे बच्चों के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। प्रशासन को सख्ती के साथ चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने ज्ञापन देने आए लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। चाईनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की सूचना प्रशासन को देनी चाहिए। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में पंकज चैधरी, अनमोल, सुमित राणा, आकाश भारद्वाज, हनी चैहान, कुणाल कपूर, सोनी भारद्वाज, विनोद भारद्वाज आदि शामिल रहे।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कुंभ मेला आई जी से मुलाकात कर कुंभ मेला सुरक्षा पर की चर्चा

 एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह और निरीक्षक मयंक ने कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल से उनके मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में आकर भेंट की गई। डिप्टी कमाडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने आईजी कुम्भ से आगामी कुम्भ मेला 2021में एनडीआरएफ कर्मियों की तैनाती और कुम्भ के दौरान सम्भावित घटना, दुर्घटनाओं और आपात स्तिथियों के सम्बंध में जानकारी और दिशा-निर्देश प्राप्त किये। इस दौरान आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा अपने बल की क्षमताओं से भी श्री गुंज्याल को अवगत कराया। भेंट के दौरान उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुम्भ सुरजीत पंवार के द्वारा विगत कुम्भ एवं अन्य मेलों में हुई दुर्घटनाओं और उनके कारणों के सम्बंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया। आने वाले निकट समय मे ही एनडीआरएफ के अधिकारी हरिद्वार के आकर एरिया सन्स्टाइजेसन की कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफकी तैनाती के लिए उचित स्थानों का चयन करेंगे और कुम्भ मेले के परिपेक्ष्य में अपनी तैयारियों को अंजाम देंगे।

अंतर कुंभ प्रतियोगिता का  अंतिम सेमीफाइनल 40 वी वाहिनी पीएसी के मैदान पर

अंतर कुम्भ क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम सेमीफाइनल मैच कुम्भ मेला लाइन पुलिस और 40वीं वाहिनी की टीमों के मध्य हुआ। मैच में कुंभ लाइन की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके जवाब में 40 पीएसी की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाए गए। 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम की और से मनीष ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बैटिंग करने उतरी कुंभ लाइन की टीम 19.1 ओवर में 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुम्भ लाइन की टीम से सर्वाधिक 17 रन अशोकी ने बनाए। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40वीं वाहिनी पीएसी की तरफ से अनूप चंदोला ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए तथा कुंभ लाइन की टीम से वीरेंद्र ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इस प्रकार 40वीं वाहिनी पीएसी ने इस मैच में 52 रनों से जीत दर्ज की। अब कल होने वाले फाइनल मैच में 40वीं वाहिनी टीम की भिड़ंत पहले से ही फाइनल का टिकट कटा चुकी आइआरबी द्वितीय की टीम से होगी।