उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10 वीं और 12वीं की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2021 में आज महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। उत्तराखंड शासन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 संक्रमण के चलते विद्यालय बन्द रहे इस लिए बोर्ड परिक्षाओं के शुल्क जमा करवाने, विलम्ब शुल्क, फार्म अग्रसारित करने की तिथियों में परिवर्तन किये गये हैं
शुल्क के साथ आवेदन अग्रसारित करने की तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 25 नवम्बर कर दी गई है। विलम्ब शुल्क के साथ व्यक्तिगत परिक्षार्थियों के लिए 19 नवम्बर के स्थान पर अंतिम तिथि 01 दिसम्बर होगी। इसी क्रम में विद्यालयों को अब 05 दिसम्बर तक आवेदन खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा करने होंगे खंड शिक्षाधिकारी आवेदनों को प्रपत्रों के साथ 10दिसम्बर तक मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में भेजेंगे। इस आदेश से विद्यालय बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि अभी छात्र पूरी संख्या में स्कूल नहीं आ रहे हैं 10 तक बोर्ड के फार्म भरवाना टेड़ी खीर साबित हो रहा था।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथियों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ देखें