साप्ताहिक बंदी के दिन सेनेटाइजेशन के साथ ही हो कीटनाशकों का छिड़काव - सुनील सेठी
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर के साप्ताहिक बंदी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि जिला प्रसाशन द्वारा कोरोना के दृष्टिकोण लिए गए निर्णय के हम साथ है और इसका स्वागत करते हैं लेकिन इस आदेश में यह संशय है कि साप्ताहिक बंदी पर आवाश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेगी या सम्पूर्ण बन्द रहेगा इस पर स्पष्ट आदेश जारी होना चाहिए। साथ ही साप्ताहिक बंदी के दिन कोरोना से रोकथाम को पूरे बाजारों को सेनेटाइज करवाये जाने के साथ ही कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव भी नगर निगम द्वारा करवाया जाना सुनिशित करें। जिससे डेंगू की एवं अन्य वायरल फैलने के संक्रमण के खतरे को भी कम किया जा सकेगा।