धर्मशाला और आश्रमों के साथ आम जनता को भी राहत दिलवाएं मंत्री जी -सुनील से ठी

धर्मशाला होटलों पर लगने वाले प्रदूषण टैक्स को माफ करने के साथ साथ आम आदमी का बिजली पानी का बिल गृहकर भी माफ करें मंत्री मदन कौशिक- सुनील सेठी।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आम आदमी के 2020 के बिजली पानी के बिलो में छूट के साथ साथ गृहकर में माफी की मांग की । सुनील सेठी ने राज्य सरकार द्वारा होटल धर्मशाला के प्रदूषण टेक्स को 2036 तक माफ करने की घोषणा पर आम आदमी को भी राहत देने की मांग की । पूरे लोकडाउन में आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारी वर्ग आम नागरिक पिछले कई महीनों से सरकार से राहत की मांग करता आ रहा है उल्टा सरकार नई गृहकर प्रणाली लाने की तैयारी कर गृहकर बढ़ाने की तैयारी में है हम होटल धर्मशाला के टेक्स माफी का विरोध नही कर रहे परंतु साथ साथ आम आदमी को भी राहत मिलनी चाहिए । कम से कम सरकार को आम नागरिक के 2020 के टेक्स तो माफ करने ही चाहिए


Popular posts
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने मास्क कोविड 19 के चालानों को छोड़कर अन्य चालानों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की।
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image