रोहन फांउडेशन हरिद्वार ने रक्तदान शिविर लगाकर 28 लोगों से रक्तदान कराया ।

रोहन फाउंडेशन हरिद्वार ने आज रक्त कोष हरिद्वार मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे कोविड् के नियमो का पालन करते हुए 28 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। 
रक्तदान करने वालों मे दीपक नौटियाल, राहुल कुमार, विशाल, वैभव, प्रदीप, विकास कुमार, राहुल गौतम, हेमंत कुमार, रीना गौतम, इंद्रा राज गौतम, हर्षिता तथा 
होंडा मोटर्स हरिद्वार से राहुल, नितिन और सिधार्थअहलूवालिया ने रक्तदान किया। रक्तकोश टीम  के डा० रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, राखी जितवान , रजनी चौधरी और वर्णिक चौधरी ने इस पुनीत कार्य में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर   रोहन फाउंडेशन की अध्यक्षा रीना गौतम ने सभी ब्लड डोनर्स को नियमित रक्तदान करने को प्रेरित किया। जिससे कि  रक्तकोश मे ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके , तथा लोगो से भी ब्लड बैंक में रक्तदान करने की अपील की।

(संदीप रावत) 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा