रोहन फाउंडेशन हरिद्वार ने आज रक्त कोष हरिद्वार मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे कोविड् के नियमो का पालन करते हुए 28 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों मे दीपक नौटियाल, राहुल कुमार, विशाल, वैभव, प्रदीप, विकास कुमार, राहुल गौतम, हेमंत कुमार, रीना गौतम, इंद्रा राज गौतम, हर्षिता तथा होंडा मोटर्स हरिद्वार से राहुल, नितिन और सिधार्थअहलूवालिया ने रक्तदान किया। रक्तकोश टीम के डा० रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, राखी जितवान , रजनी चौधरी और वर्णिक चौधरी ने इस पुनीत कार्य में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर रोहन फाउंडेशन की अध्यक्षा रीना गौतम ने सभी ब्लड डोनर्स को नियमित रक्तदान करने को प्रेरित किया। जिससे कि रक्तकोश मे ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके , तथा लोगो से भी ब्लड बैंक में रक्तदान करने की अपील की।
(संदीप रावत)
रोहन फांउडेशन हरिद्वार ने रक्तदान शिविर लगाकर 28 लोगों से रक्तदान कराया ।