उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीतने वाले 3लाख 20 हजार से अधिक हुए, रिकवरी दर 95% से अधिक हुई, हरिद्वार में एक्टिव केस 500 के करीब बचे
सुभाष कपिल आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 296 नये केस मिले हैं राज्य में 990 कोरोना संक्रमित हुए ठीक। अब राज्य में 4000 से भी कम एक्टिव केस बचे हैं। आज उत्तराखंड में 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु का समाचार है कंट्रोल रूम के अनुसार में आज कोरोना के 296 नये मरीज मिले हैं जबकि 990 ठीक हुए है , जिससे अब उत्तराखंड में अब तक 320549 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 337175 हो गई है। उत्तराखंड में एक्टिव केस तेजी से घटकर 4000 से भी कम 3908 हो गए हैं अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या में 25 की वृद्धि के साथ राज्य में मृतको की संख्या संशोधित करके 6960 हो गई है । आज राज्य में रिकवरी दर 95.07% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में ब्लैक फंगस के केस 400 से हो गए हैं आज 10 और ब्लैक फंगस के मरीजो मिले है अब तक 67 की मृत्यु हो गई और 42 ठीक हुए। आज कोरोना के 64 नये केस और मिले इसलिए हरिद्वार में संक्रमितो की कुल संख्या 50716 हो गई है हरिद्वार में आज 88 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 47999 ठीक हो चुके हैं हरिद्वार में एक्टिव केस 504 बचे हैं । यहां रिकवरी दर सुधरकर 94.64% हो चुकी है जो अब राष्ट्रीय दर के बराबर हो गई है। आज जनपद में कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 946 हो गई है। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव अल्मोड़ा में 11788 , बागेशवर में 5593 चमोली में 11978, चम्पावत में 7370, देहरादून में 110363 , हरिद्वार में 50726 नैनीताल में 38583 पौड़ी में 17368 पिथोड़ागढ़ में 9751 , रूद्रप्रयाग में 8512 टिहरी में 15607 , ऊधम सिंह नगर में 37381और उत्तरकाशी में 12165 हो गई है राज्य में कुल संक्रमितो की 337175 हो गई है ।