जल संस्थान की लापरवाही जनता पर भारी-सुनील सेठी जल संस्थान की जल सप्लाई लाइनों में कई स्थानों पर लीकेज होने के कारण इलाके में दूषित पानी और लो प्रेशर की समस्या को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में जनता ने किया प्रदर्शन । सुनील सेठी ने बताया पिछले कुछ दिनों से लगातार पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है पानी की सुचारू रूप से पूर्ति न होने की वजह से उत्तरी हरिद्वार की जनता परेशान है साथ ही कई इलाकों से दूषित पानी की सप्लाई की शिकायते भी आ रही है। लगातार लो प्रेशर की वजह से मोटर चलाए बिना निचले इलाकों में भी पानी नही आ पाता और मोटर चलाने पर गंदे पानी की आपूर्ति होती है कई बार जल संस्थान को चेताने के बाद भी व्यवस्थाएं नही सुधर रही हैं जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है उन्होने कहा कि अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो जल संस्थान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से सोनू सुखीजा,मनीष धीमान, राजेश शर्मा, गगन कालरा, प्रीतम सिंह, एस एन तिवारी, दीपक मेहता, अरुण शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजू कुमार, विनोद कुमार, राजेश सुखीजा उपस्थित रहे।
जल संस्थान के लचर रवैये से जनता में रोष, कई दिनों से न के बराबरआ रहा पानी- सुनील सेठी