भूमिगत लाइनों के डाले जाने में अनियमितताएं, भीमगोङा क्षेत्र के व्यापारी भड़के

 कुम्भमेला के काम मे लगी कम्पनी और विभिन्न विभागो के अधिकारीयो के आपस मे में तालमेल की कमी का एक और  उदाहरण  सामने आया है जो विधुत  विभाग और पी डब्लू डी का है विधुत विभाग द्वारा डाली जा रही लाईन केलिये खोदे गये  गड्डे  भरने का काम पी डब्लू डी द्वारा गड्डो मे रोडी  वजरी डाल कर किया जा रहा है । वर्तमान में भीमगोडा क्षेत्र में चल रहे कार्यो में पी डव्लू डी द्वारा रात मे जयराम  आश्रम के सामने  रोडी डाल कर डामर चला दिया गया किन्तू सुबह मजदूर फिर से उसी स्थान पर गड्डे खोदते नजर   आये ,जिस पर दुकान दार गोपाल जैन के पूछने पर पता चला कि यह गड्डे विधुत मीटर मे कनेक्शन के  लिये खोदे जा रहे है मौके पर पहुचे व्यापार मण्डल महानगर के सचिव चन्द्र शेखर  गोस्वामी ने विधुत विभाग के ए  एस डी ओ जगजीत सिहँ तोमर से मौके पर पहुँच  कर निरीक्षण करने के लिये कहा ।मौके पर पहुँचे एस डी ओ व अन्य  अधिन्सथ  तथा व्यापार मण्डल {चौधरी गुट}के जिला व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अजय अरोडा तथा भीम गोडा व्यापार मंडल महांमत्री अनुज गुप्ता ने कहा कि विभागो के तालमेल की कमी का खमियाजा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है  गड्डे मात्र एक फुट गहरे  किये जा रहे है जिस पर एस डी ओ  जगजीत सिहँ ने मजदूरों से  दो फुट गहरे गड्डे खोदने के निर्देश दिये । जिस पर भीमगोडा  व्यापार मंडल {गुलाटी गट}के कोषाध्यक्ष बलकेस राजोरिया ने अधिकारियों से कुम्हार धर्मशाला के  सामने भी निरिक्षण करने को कहा जहाँ पर मात्र छ ईन्च खोद कर तारे दबाई गई है ।भीम गोडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शमॉ का कहना है कि यदि काम मे ऐसी ही अनिमियता रही तो वे इसकी शिकायत करेंगे ।  ( शिव) 


Popular posts
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज संक्रमितो की संख्या 8500 के पार, उत्तरकाशी में आज भी आई टी बी पी के 34 जवान पाये गये कोरोना संक्रमित
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कोरोना ब्रेकिंग - हरिद्वार में आज सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 15500 से भी अधिक हुई
Image