कोविद केयर सेंटर के लिए ऐसे होटलों का अधिग्रहण किया जायेगा जो आबादी से दूर हो, उनमें 24 घंटे के लिए तैनात रहेगा डाक्टर

जिलाधिकारी महोदय  सी रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि  कोविड केअर सेन्टर्स की सुरक्षा हेतु 24 घंटे निरन्तर प्रांतीय रक्षक दल एवं होमगार्डस के जवान तैनात किए गए हैं। तथा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों को ऐसे होटलों या अधिग्रहित भवनों में रखा जाए जो आबादी से दूर हैं। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आबादी से दूर भवनों एवं होटलों का अधिग्रहण किया जाए। सभी कोविड केअर सेंटर्स में एक डॉक्टर को 24 घंटे तैनात किया गया है जिसके रहने की व्यवस्था भी उसी भवन में की गई है। तैनात डॉक्टर प्रतिदिन कम से कम दो बार तथा इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर संक्रमित के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 24घंटे  उपलब्ध है। सभी संक्रमितों को अधिग्रहित निःशुल्क कोविड केअर सेंटर्स में गुणवत्ता युक्त भोजन एवं नाश्ता मिल सके इसके लिए सार्वजनिक निविदा भी आमंत्रित की गई हैं जिसे 4 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष 4 अगस्त को खोला जाएगा। जिला प्रशासन कोविड 19 से लड़ाई में लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है एवं आवश्यक कदम उठा रहा है। कोविड 19 से इस निर्णायक दौर की लड़ाई में हरिद्वार की जनता का सहयोग पूर्व में भी मिलता रहा है तथा भविष्य में इसी प्रकार मिलते रहने की जिला प्रशाशन हरिद्वार आशा करता है। यह लड़ाई सबके सहयोग से निश्चित रूप से जीती जाएगी ऐसा प्रशाशन का पूर्ण विश्वास है।


 



Popular posts
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image
पैट्रोल डीजल के दामों को नियन्त्रित करे केन्द्र सरकार नहीं तो युवक कांग्रेस करेगी आंदोलन
Image
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने मास्क कोविड 19 के चालानों को छोड़कर अन्य चालानों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले