हरिद्वार की सड़कों पर बढ़ रहे आवारा पशुओं की समस्या के विरोध में क्या कहा व्यापारियों ने देंखे



आज प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर प्रवक्ता अनुज गुप्ता और अध्यक्ष मंयक मूर्ति भट्ट के नेतृत्व में भीमगोड़ा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन  किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा नगर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा  महानगर प्रवक्ता अनुज गुप्ता ने कहा कि  सड़कों पर इन पशुओं  के घूमने से आए दिन दुर्घटना हो रही है साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है उन्होने बताया कि नगरनिगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम अगर किसी आवारा पशु को पकड़ता है और जब उसे लेने के लिए पशु का मालिक आता है तो उससे ₹100 प्रति दिन रखने व  ₹70 खाने का चार्ज प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है हालांकि  यह तय की गई दरों को एक दशक से अधिक का समय बीत गया है और इसे बढ़ाया नहीं गया है जिसके कारण पशु मालिक आसानी से जुर्माना चुका कर अपना पशु ले जाते हैं । अनुज गुप्ता ने कहा कि जिन पशु पालकों के पशु सड़कों पर घूमते दिखे उन पर जुर्माने के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही होनी चाहिए ऐसा नहीं है कि नगर निगम  साधनों को मोहताज हो गई है तो ठोस व्यवस्था की नगर निगम के द्वारा पशुओं को उठाने के लिए लिया गया हाइड्रॉलिक वाहन भी शोपीस बनकर रह गया है ।
जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा वा  भीमगोड़ा कोषाध्यक्ष अजय गिरी ने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन के रूप में विशेष पहचान रखने वाली हरिद्वार की सड़कें आवारा पशुओं के कारण बदरंग हो गई हैं आवारा घूमने वाले पशुओं में केवल गाय सांड ही नहीं बल्कि घोड़े खच्चर से लेकर सूअर और कुत्ते भी शामिल हैं जिनके कारण आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। व्यापारी पंकज सुखीजा वा राजकुमार राजपूत ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गाय इत्यादि पशु जगह जगह पर गोबर कर गंदगी फैलाते हैं  खाने के समानो  पर मुंह मारती है पशुओं को पशुशाला में रखने सेशहर में दुर्घटनाओं पर तो रोकथाम लगेगी साथ ही पशुओं की देखभाल भी सही तरीके से हो सकेगी ।प्रदर्शन को समर्थन देने वालों में मुख्य रूप से महानगर सचिव शेखर गोस्वामी, गोपाल जैन ,संदीप अग्रवाल ,मनीष जैन, सुरेंद्र कुमार, राहुल अग्रवाल, विवेक गर्ग ,पारस जैन ,राजेंद्र प्रसाद पांडे ,राजीव जैन, निर्मल चौहान ,अंकुर शर्मा, प्रणय कुमार ,संतोष गुप्ता ,शांति स्वरूप पांडे, राजीव गुप्ता, गुड्डू श्रीवास्तव आदि व्यापारी  शामिल थे।