कोरोना ब्रेकिंग - उत्तराखंड के हरिद्वार सहित 08 जनपदो में मिले नये कोरोना मरीज पर एक्टिव केस घटे

उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव कुल 2947 तो एक्टिव 562 हैं हरिद्वार में 67 एक्टिव केस 


उत्तराखंड राज्य में आज मिले जुले कोरोना के मामले सामने आये एक और जहां 86 मरीज ठीक होकर अपने घर गए वहीं 66 नए कोरोना पोजिटिव का पता चला है आज बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 हो गई है,  उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 41 है । आज  शाम  में 86 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 2317 मरीज ठीक हो चुके है।  अब यहां 562 एक्टिव केस बचे हैं हरिद्वार में जहां 02 नये केस मिले तो वही 05 मरीजो को छुट्टी दे दी गई  हरिद्वार में पाये गए दोनों केस में  एक  फरीदाबाद तथा दूसरा चेन्नई से आया है आज शाम  7.00 बजे आई  रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 05, चम्पावत में 02 देहरादून में 20, हरिद्वार में 02 नैनीताल में 22,  टिहरी में 04ऊधम सिंह नगर में में 02 , और  उत्तरकाशी में 09 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2947  पहुंच गया है । हरिद्वार में 02 नये केस मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 315 हो गई है ।लेकिन यहां 67 एक्टिव केस हैं उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा 181 , बागेशवर 83 , चमोली में 74,  चम्पावत में 57 , देहरादून में 712,  नैनीताल 496  पौड़ी 142 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 420 उधमसिंह नगर में 261 और  उत्तरकाशी में 75 हो गई ।