खड़खड़ी सूखी नदी में रपटे के स्थान पर पुलिया बनाने की मांग किसने और क्यों की

मोहल्ला रक्षा समिति के अध्यक्ष मास्टर सतीश चंद शर्मा ने उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव एवं मेलाधिकारी हरिद्वार कोएक पत्र भेजकर वेदनिकेतन को शमशान घाट खड़खड़ी को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया बनाकर स्थाई समाधान की मांग की है। सतीश शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि इस मार्ग पर पहले भी रपटा बना था जो बरसात की भेंट चढ़ गया था अब बन रहा रपटा भी बरसात में बह गया है। इस प्रकार बार बार इसका निर्माण करने में जन धन की बड़ी हानि हो रही है अतः शासन को इस मार्ग के स्धाई समाधान करना चाहिए, उसका एक मात्र समाधान इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण  है चूँकि बाहर से खड़खड़ी शमशान घाट पर आने वाले इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, इसलिए शासन को इस मार्ग के स्थाई समाधान पर ध्यान देना चाहिए। 


ज्ञात रहे कि खड़खड़ी में सूखी नदी में पिछले कुछ समय से रपटा बनाने का काम चल रहा था दो दिन पहले हुई तेज बारिश में सारा निर्माण कार्य बह जाने से काफी फजीहत हुई थी जबकि शमशान रोड़ को सप्तर्षि जाने वाली सड़क को जोड़ने वाला यह एक बड़ा महत्वपूर्ण मार्ग है इसलिए क्षेत्र की जनता इसके स्थाई समाधान की मांग उठा रही है