हरकी पौड़ी पर दीवार गिरने से भारी नुकसान, कुछ का मत बिजली गिरी किन्तु पुष्टि नहीं

आज सुबह लगभग तीन बजे तेज़ बारिश के दौरान हरकी पौड़ी पर भारी तबाही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान हरकी पौड़ी पर सड़क की तरफ की दीवार गिर गयी जिससे बिजली के खंभे, टॉवर आदि को नुकसान पहुंचा है।कुछ लोग हरकी पौड़ी पर बारिश के दौरान बिजली गिरने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। आलाधिकारियों ने घटना स्थल का लिया जायजा घटना में किसी के हताहत की कोई जानकारी नही है तीर्थनगरी में मूसालाधार बरसात के चलते हरकी पौडी पर तड़केे दशकों पुरानी दीवार पूरी भरभरा का ढह गयी। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।  दीवार पर काफी लोड होने और सड़क खुदाई के चलते डाली जाने वाली लाइन के कारण खोदे गयेे गढ्ढे होने के चलते पानी की निकासी नहीं होने को इस घटना का कारण माना जा रहे है। अब क्रेन की मदद से विद्युत के टूटे उपकरण और लाइनों को हटाकर हरकी पौड़ी पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image