देश भर में बंद पड़े जिम केन्द्र खोलने की मुहिम किसने चलाई

हैश टैग मोदी जी जिम खोलो मुहिम चलाएगी युवक कांग्रेस


आज युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास के आदेश पर हैश टैग मोदी जी जिम खोलो मुहीम की जानकारी दी , प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने बताया की पूरे देश भर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस , एन . एस . यू . आई द्वारा एक मुहीम चलाई गयी जिसमे जिम ट्रेनर्स के साथ साथ कई मॉडल्स ने अपने विचार रखे , पुरे देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी शीशपाल खेरवाल , सह प्रभारी कृष्ण सतरोड , प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर , प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना के साथ साथ युवा कांग्रेस के समस्त प्रवक्ताओ , जिला अध्यक्षों और युवा कांग्रेस की समस्त जिला टीम युवा कांग्रेस ने ट्विटर , फेसबुक  के माध्यम से अपनी बात रखी . तुषार कपिल ने कहा कि जो युवा जिम जा कर अपने को शारिरीक और मानसिक रुप से मजबूत होना चाहते हैं, उनके साथ सरकार गलत निति अपना रही है , अगर सरकार जल्द ही जिम नहीं खोलती तो समस्त राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सहित समस्त प्रदेशो के युवा कांग्रेसी सड़को पर उतरेंगे।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीतने वाले 3लाख 20 हजार से अधिक हुए, रिकवरी दर 95% से अधिक हुई, हरिद्वार में एक्टिव केस 500 के करीब बचे
Image