कुख्यात गेंगस्टर आठ पुलिस कर्मियों का हत्या आरोपी विकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया, कल ही उज्जैन के महाकाल मंदिर से मध्य प्रदेश पुलिस ने किया था गिरफ्तार । कानपुर पुलिस उज्जैन से ला रही थी जिस गाड़ी में एस टी एफ विकासदुबे को ला रही थी वो रास्ते में गाड़ी पलट गई थी, पुलिस के अनुसार उस दौरान हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी उसी समय एस टी एफ ने उसे मार गिराया
ब्रेकिंग न्यूज 08 पुलिस कर्मियों का हत्यारा विकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया