हरिद्वार जनपद के बाजारों में साप्ताहिक बंदी हो सख्ती से लागू, नगर निगम / नगर पालिका करवाये सेनेटाइजेशन
बजारों में साप्ताहिक बंदी रखने के लिये जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने आज एक आदेश जारी कर कहा है कि अब अनलॉक 2 में जब बाजार 8.00 बजे प्रातः से 8.00 बजे रात्रि तक खुल रहे हैं किन्तु विभिन्न क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है इसलिए उन्होने बाजारों में साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू करने को कहा है जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि पहले से तय साप्ताहिक बंदी के समय संबधित नगर निगम / नगर पालिका कोविद 19 से बचाव हेतु बाजारों में पूर्णतः सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे