युवा कांग्रेस और एन एस यू आई का सरकार के विरुद्ध धरना
युवा कांग्रेस का सांकेतिक धरना सरक़ार की विफलताओ के खिलाफ :- रवि बहादुर रविवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में जन सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला हरिद्वार अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार रसूखदारों से अलग कानून और व्यवहार कर रही है जबकि आम जनता के साथ अलग व्यवहार कर रही है। कोरोना काल में सरकार के नुमाइंदे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुले तौर पर बैठकों में हिस्सा लेते हैं। जिसके चलते उन पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं बनती है। जबकि आम जनता को ऐसा करने पर मुकदमे व अन्य कानूनी कार्यवाही से दो चार होना पड़ रहा है। इस दोहरी नीति के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जन सत्याग्रह के कार्यक्रम के माध्यम से सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि प्रदेश सरकार की आम जनता के प्रति दोहरी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर , जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया हरिद्वार मनु आदि युवा नेता उपस्थित रहे। [
आज एनएसयूआई ने प्रदेश भर में राज्य सरकार की दोहरी कानून व्यवस्था के खिलाफ सांकेतिक धरना किया। जिस प्रकार से प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज द्वारा क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके चलते आज कई लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है व उत्तराखंड की कैबिनेट को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जबकि एक ओर राज्य सरकार क्वारेंटाइन के उल्लंघन को लेकर लगातार आम जनता पर मुकदमे दर्ज कर रही है। एनएसयूआई द्वारा 4 जून को भी उनके जिला पौड़ी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते एनएसयूआई आज प्रदेश भर में सांकेतिक धरना कर रही है और यह मांग करती है कि जिस प्रकार से आम जनता पर मुकदमा किए जा रहे हैं उसी तर्ज पर काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज जी पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।
(तुषार कपिल)