पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किया, अन्यों ने भी मनाया दिवस

  1. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया वृक्षारोपण, अन्यों ने भी लगाए पेड़


 


 जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपदवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षित होगी तभी जीवन सुरक्षित होगा।


वही  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री परशुराम पार्क भीमगोड़ा में महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बादल गोस्वामी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा के संयोजन में वृक्षारोपण किया गया।
  परशुराम पार्क में पौधारोपण करने वालो में वीर गिरि,सोनू गुप्ता,गोविंद भंडारी,सोनू चौहान,शिवम गिरि,सुभम,गिरि,मनोज शर्मा, ने पीपल, आम के पेड़ लगाए आदि ने किया। 


 आज विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम हुए ऐसे ही एक कार्यक्रम में  चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण समिति हरिद्वार के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमे उन्होंनेवृक्ष लगाओ देश बचाओ का नारा देते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला टी.बी चिकित्सालय के बहार व मेला अस्पताल के कैम्पस परिसर में वृक्षारोपण किया गया, सभी का बस एक ही उद्देश्य था कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं जिससे हरिद्वार में या देश में कही भी पेड़ो की कमी न हो। कोरोना माहमारी के चलते देश मे हर जगह जहाँ स्वास्थ विभाग अपनी जान की बाज़ी लगा कर दिन रात कार्य कर रहा है वही बीच मे समय निकाल कर अपनी जिमेदारी समझते हुए आज वृक्षारोपढ का कार्य भी सम्पन्न किया गया। वृक्षारोपण करना हर नागरिक का धर्म होना चाहिए जिससे शहर व देश हरा भरा ओर स्वच्छ रहे व सभी को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे। जिस प्रकार पेड़ों को काटा जा रहा है यही सबसे बड़ा कारण है कि पृथ्वी पर तापमान त्रीव गति से बढ़ता जा रहा है और उसकी वजह से ही अलग अलग तरह की आपदा आ रही है इसलिये सभी को आगे आकर पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से दिनेश लखेड़ा, राजेंद्र तेश्वर, राकेश भंवर, हिमांशु राणा,नवनीत पटवाल, सलीम, महेश कुमार, जगमोहन, रजनी, चीकू कालरा, दीपक आदि मौजूद रहे।



Popular posts
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज संक्रमितो की संख्या 8500 के पार, उत्तरकाशी में आज भी आई टी बी पी के 34 जवान पाये गये कोरोना संक्रमित
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कोरोना ब्रेकिंग - हरिद्वार में आज सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 15500 से भी अधिक हुई
Image