क्वारंटाइन सेंटरो के विषय में मुख्य मंत्री पर कांग्रेस का पलटवार

क्वारंटाइन सेंटरो के विषय में मुख्य मंत्री के विपक्ष पर आरोप बचकाना -धस्माना 


 देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य में क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर मीडिया के सवाल पर इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान पर पलट वार करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि  क्वारंटाइन  सेंटरों की बदहाली में कांग्रेस और विपक्ष की क्या भूमिका है इस पर मुख्यमंत्री जी को जरूर खुलासा करना चाहिए ,यह आरोप बड़ा गंभीर है क्योंकि यह लाखों लोगों की जिंदगी से जुड़ा मामला है और अनेक लोग  क्वारंटाइन  सेंटरों में अपनी जान गंवा चुके हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जिम्मेदार हैं क्योंकि वे मुख्यमंत्री के साथ साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं और क्वारंटाइन  सेंटरों में हुए हादसों व आत्महत्याओं पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सब कांग्रेस और विपक्ष की साजिश है क्योंकि विपक्ष उनकी सरकार द्वारा  क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को दी जा रही सुख सुविधाओं से परेशान है। श्री धस्माना ने कहा कि पूरा प्रदेश देख रहा है कि किसी सुख सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं कि लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं ।