कोरोना ब्रेकिंग आज रात तक उत्तराखंड में 88 नये केस मिले तो हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या ने तिहरा शतक बनाया

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2623 तो हरिद्वार में 303 हुई 


आज उत्तराखंड में कुल  88 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला और हरिद्वार में संक्रमितो की कुल संख्या का तिहरा शतक बन गया वहीं टिहरी  दुर्घटना में हरिद्वार के  जिन दो लोगों की मृत्यु हुई थी उनके कोरोना पोजिटिव की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मचा है   आज बुधवार रात्रि  में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  55  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।जबकि दोपहर में 33 कोरोना संक्रमितो का पता चला थाइसी  के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2623 हो गई है।आज  दोपहर बाद रात्रि में 68 मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें हरिद्वार से 07  ,देहरादून से 17  नैनीताल से 09 पिथोड़ागढ़ से 23 पौड़ी से 07और ऊधम सिंह नगर से 05की छुट्टी हुई है इसके साथ ही  अभी तक 1721 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर बाद रात्रि  9.00 बजे आई  रिपोर्ट के मुताबिक बागेशवर में 05 , चम्पावत में 01देहरादून में 06,, हरिद्वार में 05 नैनीताल में 07टिहरी में 10 पिथोड़ागढ़ में 01और ऊधम सिंह नगर में 20 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2623 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 303 है । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा 163, बागेशवर 68 , चमोली में 67,  चम्पावत में 51 , देहरादून में 649 ,  नैनीताल 383 पौड़ी 138 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 409 उधमसिंह नगर में 204और  उत्तरकाशी में 62 हो गई ।