खराब सफाई व्यवस्था के विरुद्ध सप्त ऋषि मंडल भाजपा का प्रदर्शन

सप्तऋषि  मंडल भाजपा का मेयर के विरुद्ध प्रदर्शन


भाजपा सप्तऋषि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था व कीटनाशकों के छिड़काव हेतु राठी चौक पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि माननीय मंत्री मदन कौशिक  के हर संभव सहायता के आश्वासन के बाद भी मेयर साहिबा घर से निकलने को तैयार नही है,मेयरपति अशोक शर्मा जो आये दिन अपनी अति सक्रियता दिखाते थे,इस आपदा में अब तो वह भी गायब हैं। महामंत्री तरुण नैयर व पूरण पांडेय ने कहा कि मानसून सर पर है व सभी नाले गंदगी से भरे पड़े हैं,बरसात का पानी शहर में तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है परंतु मेयरसाहिबा ही जब सोई हुई हों तो निगम क्यों नाला सफाई की तकलीफ उठाये। राहुल शर्मा ने कहा कि पूरे शहर ने देखा कि गायत्री विहार के निवासियों ने स्वयम पूरा नाला साफ कर मेयरसाहिबा के दावों की पोल खोल कर रख दी,कहा कि अब डेंगू सहित अन्य बीमारियां मुह बाये खड़ी हैं परंतु शहर में कीटनाशकों के छिड़काव का दूर तक पता नही। इस अवसर पर  मुकेश पूरी,विकल राठी,देव माहेश्वरी,प्रेम राणा,संगीत मदान,सुंदर शर्मा,बलकेश राजोरिया,योगेश दिनकर,राजेश कश्यप,भास्कर जोशी,विकास कुमार,विकास दुबे,प्रवीण कश्यप आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा