भेल अस्पताल में आंख के इलाज के लिए आई महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा

भेल में भी आ पहुंचा कोरोना का वायरस


पता चला है कि  बीएचईएल हरिद्वार में कोरोना ने दस्तक दे दी है  भेल के  एक कर्मचारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई  है। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिली महिला सुभाष नगर की रहने वाली है ,और अपने आंख के ऑपरेशन के लिए भेल हॉस्पिटल में आई थी ,तभी सुरक्षा की दृष्टि से उसका कोरोना  टेस्ट 13 जून को कराया गया था। जिसकी आज रिपोर्ट पोजिटिव आई है इसकी सुचना हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग सहित सीएमओ सरोज नैथानी को दे दी गई है और सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को सेनेटाइज कर ओपीडी एक दिन के लिए बंद कर दी गई है।  भेल प्रशासन ने पॉजिटिव महिला के पति सहित उसके सम्पर्क में आने वाले आँखों के डाक्टर और टेक्नीशियन को होम कोरोंटाइन कर दिया है। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव आई महिला और उनके पति के सम्पर्क में आने वालो सूचि तैयार की जा रही है। वही हरिद्वार 03 और पॉजिटिव केस सामने आये है। जिनमे 02 रुड़की और एक भगवानपुर से है। जिसकी पुष्टि cmo द्वारा की गई है।


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा