समाज सेवियो द्वारा लॉक डाउन में किया भोजन वितरण


खड़खड़ी में 42 दिन से चल रहा अन्न वितरण 


आज विशुद्ध नन्द आश्रम खड़खड़ी में  यहां के प्रमुख समाज सेवियो  से सामंजस्य बनाकर यहां के पार्षदो महावीर वशिष्ठ और अनिरुद्ध भाटी ने अपने सहयोगी के द्वारा  अपने अपने क्षेत्र  में रह रहे झुग्गी झोपड़ी एवं रोज की दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए लगातार 42 दिनों तक अन्नाक्षेत्र चलाया। जिसमें  इनके माध्यम से भोजन के पैकेट  गंगा जली बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, इंदिरा बस्ती दुर्गा नगर, गंगा के किनारे मोतीचूर स्टेशन मुखिया गली और जहां भी जरूरत मंद मिले उन्हें  वितरण किया गया  आज लॉक डाउन 2 के समापन पर विशेष रुप 1200 लोगों के लिए तैयार भोजन का वितरण किया गया इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शमा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, डाक्टर शाम पुरीव्यापारी नेता अजय आरोङा, मुकेश आहूजा, सत्यपाल गिरि, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता, विपिन शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा,रवीकश्यप तेज प्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर इस अन्न वितरण कार्यक्रम  संचालको व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप, गुलशन भसीन, अनुज गुप्ता , अनुपम त्यागी दिनेश शर्मा  हरपाल सिंह उप्पल आदि   ने कहा कि भी  जरूरतमंद लोगों को समाज सेवियो की मदद से भोजन  वितरित किया जायेगा 


 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा