हरिद्वार के विनम्र शुभम ने बनाई कोरोना के लिए मोबाइल
कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध कराने और राहत एवं बचाव कार्य से रूबरू कराने के लिए हरिद्वार के विनम्र शर्मा एवं शुभम त्रिपाठी ने एक बहुपयोगी मोबाइल एप्लिकेशन Covid19point बनाई है।
यह मोबाइल एप्लिकेशन ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हैं जैसे कि लाइव-स्टेटस , देश-विदेश की कोरोना वायरस संबंधित सभी खबरें, समय-समय पर आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियां एवं गाइड लाइन , ऑनलाइन सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट ,समय का सदुपयोग एवं इस समय में खुद को स्वस्थ रखने के लिए योगासन एवं मेडिटेशन की जानकारियां इत्यादि मौजूद है ।
विनम्र शर्मा ने बताया कि यह मोबाइल एप्लीकेशन हमारी वेबसाइट http://www.covid19point.info का ही एक संशोधित रूप है जिसके द्वारा हम बिना इंटरनेट ब्राउज़ करें कोरोनावायरस से संबंधित विविध जानकारियां सीधा अपने मोबाइल फोन में ही पा सकते हैं।
आप को बताते चलें की अभी कुछ दिन पूर्व ही विनम्र ने covid19point.info नाम की वेबसाइट का निर्माण अपनी सहपाठी हिमानी मेहता के सहयोग तथा कालेज के प्रोफेसर डा0 विशाल कुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया था। जिसका सचिव निरंजनी अखाड़ा/ मैनेजिंग ट्रस्टी मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट श्रीमहंत रविन्द्र पुरी और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने 30 अप्रैल2020 को शुभारम्भ कर विनम्र का उत्साहवर्धन किया था।
विनम्र शर्मा , अधिवक्ता अनुज शर्मा और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ लिपिक संध्या शर्मा के बेटे हैं जो बी.टी.के.आई.टी द्वाराहाट में बीटेक कम्प्यूटर साइंस द्वितिय वर्ष के छात्र हैं
एप्लिकेशन को निम्न लिखित लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है
https://drive.google.com/file/d/1hO_02qt9JUo5p6OYDR800hukkWdC_-0p/view?usp=sharing
या https://kecua.ac.in/app/app.apk