फीस संबंधी शासनादेश के अनुपालन के लिए ब्लाक स्तर पर बनी कमेटी
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कुछ विद्यालयों द्वारा शुल्क जमा करवाने के लिए दबाव बनाने पर एक आदेश जारी कर कहा है कि लॉक डाउन में जब स्कूलो में सब गतिविधियां बंद हैं तो इस अवधि में टयूशन फीस के अतिरिक्त अन्य मदो में कोई फीस नहीं ली जाय।
इसके अनुपालन मेंजिलाशिक्षाधिकारी ने एक आदेश जारी करके सीबीएससी /आइ सी एस सी और अन्य बोर्ड के प्राइवेट /पब्लिक स्कूलो में फीस संबंधी आदेशो के अनुपालन के लिए ब्लाक स्तर पर एक कमेटी बनायी है जिसका अध्यक्ष खंड शिक्षाधिकारी सचिव उप खंड शिक्षाधिकारी सदस्य ब्लाक समन्वयक और जीआईसी और जीजीआईसी के प्रधानाचार्य होगे
सचिव आर मीनाक्षी सुंदर के नवीनतम आदेश में कहा गया है कि टयूशन फीस भी वही विद्यालय ले सकते हैं जो ओन लाइन या किसी अन्य साधन से छात्रों को पढ़ा रहे हैं