हरिद्वार में 6 नये केस के साथ उत्तराखंड में 438 हुए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में 438 हुए हरिद्वार में 6 नये केस आज उत्तराखंड में 38 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 438 हो गई है। आज देहरादून में 3,हरिद्वारमें 6, पौड़ी में 13और टिहरी में 16 नये केस पाये गये, इसके बाद उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या देहरादून में 77,हरिद्वार में 35, पौड़ी में 23, टिहरी में 41, अल्मोड़ा में 35, बागेशवर में 08, चमोली में 11, चम्पावत में 08, नैनीताल में 135, पिथोड़ागढ़ में 17, रूद्रप्रयाग में 03,उधमसिंह नगर में 50 और उत्तरकाशी में 10 हो गई है। अब तक 79मरीज ठीक हो चुके हैं और 352 एक्टिव केस हैं हरिद्वार में पाये गए 6 मरीज मुम्बई से आए