ब्रेकिंग न्यूज -हरिद्वार जनपद के 6 नये केसों के साथ प्रदेश में 335संक्रमितो की पुष्टि

उत्तराखंड में हुए 335 कोरोना संक्रमित, हरिद्वार में मिले 6 नये संक्रमित


 


प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 21नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 4ऊधमसिंहनगर, 6 हरिद्वार, 3 पौड़ी गढ़वाल, 2चमोली, 1टिहरी, 1पिथौरागढ़ और 1देहरादून से हैं। वहीं, पौड़ी जिले में 3कोरोना संक्रमितों में से एक पॉजिटिव रिपोर्ट उस शख्स की है, जिसकी पीपली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मौत हुई थी। इसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गई है।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. 
 25 मई तक की स्थिति में प्रदेश में नवीनतम जानकारी के अनुसार कुल 338कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य में मिले चुके हैं राज्य में मरीजों को आंकड़ा 15 मई के बाद तेजी से बढ़ा है. पिछले 7 दिनों में लगभग 3 गुना मरीजों की संख्या बढ़ गई है ।
उत्तराखंड में पूरे देश से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. कहा जा रहा है कि प्रवासियों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या एकदमबढ़ा दी है, क्योंकि पिछले 10 दिनों में तेजी से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़े हैं. 
उत्तराखंड में पहले कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार काफी धीमी थी, लेकिन बीते 7 दिन में ही मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गयी हैं , उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहंचान बीते 15 मार्च से ही शुरू हो गई थी. इसके बाद 15 मई यानी 60 दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 82 थी. इनमें से 50 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी,इसी क्रम में हरिद्वार सहित 7 जनपद ग्रीन जोन में शामिल हो गये थे लेकिन इसके बाद मरीजों की संंख्या तेजी से बढ़ी. और 24 मई को सभी 13 जनपदो को ओरेंज जोन डालना पड़ा। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 15 से 18 मई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 से बढ़कर 96 हो गई. इसके बाद 18 से 25 मई के बीच ये आंकड़ा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा. 25 मई तक ही स्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 335 हो गई है.
 उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमितों की डबलिंग रेट 4.18 दिन हो गया है. यानी कि करीब 4 दिन में प्रदेश में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. इससे पहले ये आंकड़ा 45 दिन था.अब आशंका  है कि  जांच का दायरा बढ़ने के बाद मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी.