ब्रेकिंग न्यूज -आज उत्तराखंड में रिकार्ड कोरोना के मरीज, एक की मौत

*कोरोना काल में आज रहा काला दिन 
कोरोना के प्रदेश में 20 नये मामले और एक कोरोना मरीज की मृत्यु* 


आज कोरोना के जो नये मरीजो का पता चला है उनमें चंपावत में 7,अल्मोड़ा में 3 ,देहरादून में 2, हरिद्वार में 1 ,नैनीताल में 2  ,पिथौरागढ़ में 2 और उत्तरकाशी  में 3 मामले सामने आए हैं इसप्रकार उत्तराखंड के कोरोना के रिकॉर्ड 20 मामले दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर कोरोना पोजिटिव के 173 केस हो गये हैं 
उधर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में भर्ती कैंसर पीड़ित बिजनौर निवासी महिला की शुक्रवार शाम मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमित थी। प्रदेश में  कोरोना संक्रमित की मौत का दूसरा केस है। इससे पहले एक मई को एम्स में ही लालकुआं हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय एक महिला की मौत हुई थी। वह ब्रेन अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी और कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी।
आज जनपद हरिद्वार में एक व्यक्ति 54 साल की कोरोना पॉजिटिव ओर मिला, जोकि 18 मई को मुंबई से आया था। जिसका नारसन बॉर्डर पर 20 मई को सेम्पल लिया गया था,  व्यक्ति न्यू आदर्श नगर, रुड़की की रहने वाला हैं। अब कुल जनपद हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की सख्या 07 हो चुकी हैं, जिनमे 4 मेला अस्पताल, 1 एम्स और 1 दून हॉस्पिटल में भर्ती हैं।


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा