अब विवाह ऐसे ही होंगे


यह शादी सीधी सादी बैंड बाजा न शहनाई


(सुभाष कपिल) 


शादी बहुत पहले से तय हो चुकी थी 10-10और  15-15 दिन करते करते मई भी समाप्त होने को आ गया आखिर दोनों पक्षों में अति सूक्ष्म कार्यक्रम में शादी करने का निर्णय हुआ यह किस्सा उत्तरी हरिद्वार के नई बस्ती खड़खड़ी का यहा के घनश्याम की लड़की का रिश्ता कैथल में तय हुआ था, करोना संकट के चलते विवाह टलता जा रहा था आखिर दोनों पक्षों ने बहुत छोटे कार्यक्रम में 15 -20 लोगों की उपस्थिति में विवाह करने का निश्चय किया, आज वर सहित 5 व्यक्ति दो कारों  से घनश्याम के घर पहुँचे । इधर घनश्याम की ओर से उसके छोटे भाई रामू और और 2-3 पारिवारिक मित्र आ गए घर के छोटे से बरामदे में बेदी बनाकर कन्यादान कर दिया गया। घर के ही एक कमरे में बारात को खाना खिलाया गया, इनके घर में एक शिव मंदिर भी जहां शिवरात्रि से अगले भंडारे में सैकड़ों लोग खाना खाते हैं और आज अपनी लड़की की शादी में मात्र 15-20 लोगों के सम्मलित होने की कसक लिए, लड़की को विदा करने में जुटे थे, घर के हो रही शादी में भी वर वधु मास्क लगाये हुए थे।। 


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा