व्यापारियों ने किया विरोध

पुरानी लाईन पर नये मेन होल का विरोध
(सुभाष कपिल) 
आज अपर  रोड़ हरिद्वार में बनाये जा रहे मेन होलो का व्यापारियों ने  जमकर विरोध किया। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि जिस नाले पर मेन होल बनाए जा रहे हैं वह बहुत पुरानी है और जीर्ण हो गई है उसमें ज्यादा छेड़ छाड़ से उसके ढह जाने का डर है इससे सड़क के किनारे बने भवनों के गिर जाने का भय है। वहां उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि ये मेन होल  10 10 मीटर की दूरी पर बनाये जा रहे हैं इतनी कम दूरी की आवश्यकता नहीं है बताते चले कि हरिद्वार अपर रोड़ से निकलने वाले बरसाती पानी की ललताराव में निकालने के लिए बहुत पहले ब्रिटिश काल में इस भूमिगत नाले का निर्माण हुआ था लेकिन इसमें सिल्ट जम जाने से यह अवरूद्ध हो गया है और अब इसमें से सिल्ट निकाली जा रही है और इसे सुगम बनाने के लिए अन्य मैनहोल बनाने का निर्णय लिया गया है


Popular posts