व्यापारियों ने किया विरोध

पुरानी लाईन पर नये मेन होल का विरोध
(सुभाष कपिल) 
आज अपर  रोड़ हरिद्वार में बनाये जा रहे मेन होलो का व्यापारियों ने  जमकर विरोध किया। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि जिस नाले पर मेन होल बनाए जा रहे हैं वह बहुत पुरानी है और जीर्ण हो गई है उसमें ज्यादा छेड़ छाड़ से उसके ढह जाने का डर है इससे सड़क के किनारे बने भवनों के गिर जाने का भय है। वहां उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि ये मेन होल  10 10 मीटर की दूरी पर बनाये जा रहे हैं इतनी कम दूरी की आवश्यकता नहीं है बताते चले कि हरिद्वार अपर रोड़ से निकलने वाले बरसाती पानी की ललताराव में निकालने के लिए बहुत पहले ब्रिटिश काल में इस भूमिगत नाले का निर्माण हुआ था लेकिन इसमें सिल्ट जम जाने से यह अवरूद्ध हो गया है और अब इसमें से सिल्ट निकाली जा रही है और इसे सुगम बनाने के लिए अन्य मैनहोल बनाने का निर्णय लिया गया है


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा