लॉक डाउन

लॉक डाउन का होगा कड़ाई से पालन- जिलाधिकारी


(  सुनील पांडे)


जिलाधिकारी ने कहा- हरिद्वार में लॉक डाउन सख्ती से जारी रहेगा          हरिद्वार  21 अप्रैल हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार में लॉक डाउन सख्ती के साथ जारी रहेगा और सभी लोग इसका कड़ाई से पालन करें उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के 7 केस सामने आए हैं और अभी जिन खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट आना भी अभी बाकी है उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों औद्योगिक गतिविधियों तथा निर्माण कार्यो तथा अन्य कार्यों की अनुमति दी गई है परंतु साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि हरिद्वार में लॉक डाउन पूरी तरह लागू है और उसका हम सभी पूरी तरह पालन करें और उसे कोई शिथिलता से ना ले


Popular posts
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image
पैट्रोल डीजल के दामों को नियन्त्रित करे केन्द्र सरकार नहीं तो युवक कांग्रेस करेगी आंदोलन
Image
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने मास्क कोविड 19 के चालानों को छोड़कर अन्य चालानों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले