कोरोना फाइट

रेड जोन से बाहर निकालने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत -महानिदेशक 
(सुभाष कपिल)
आज उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डाक्टर अमिता उप्रेती ने हरिद्वार के मेला और जिला चिकित्सालय का दौरा किया। यहां उन्होने सफाई , आक्सीजन ,दवा वितरण, और वार्डो की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के  फ्रंट लाईन वर्कर जैसे नर्सेज, आशाए, एनम्स, सफाई कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ को योद्धा बताया उन्होने कहा हरिद्वार को रेड जोन से बाहर निकालने के लिए सबको कड़ी मेहनत करनी होगी। चिकित्सकों को सामान्य मरीजो का नियमित उपचार कोविद 19 के मरीजो की गाइड लाइन्स के अनुसार देखभाल करना दोनों मोर्चो पर कार्य करना है। इस अवसर पर सी एम ओ डाक्टर सरोज नैथानी, सी एम एस डाक्टर राजेश गुप्ता डाक्टर संदीप टंडन आदि उपस्थित थे


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले