ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

क्षेत्र में बीते मंगलवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर के 16 गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में जहां गेहूं, जौ, चने की फसल बर्बाद हुई है, वहीं हरिपुर कलां और मोतीचूर में प्याज की फसल भी नष्ट हो गई है। फूलों की पौध शाला चलाने वाले सरफराज और सतीश माली का कहना है कि अचानक हुई ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में फूलों की खेती को नुकसान पहुंचा है। वहीं, रायवाला क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खांडगांव के किसान गोविंद सिंह धनै, शंकर दयाल आदि ने बताया कि उनकी करीब 10 बीघा मटर की फसल ओलावृष्टि की चपेट में आकर पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके अलावा खांडगांव पंचायत में घर की चारदीवारी भी बरसात के चलते जमींदोज हो गई।
ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै ने बताया कि बरसात के चलते टूटी दीवार की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। सहायक कृषि अधिकारी चमनलाल असवाल ने बताया कि ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है। नुकसान की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया जाएगा।


Popular posts