ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

क्षेत्र में बीते मंगलवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर के 16 गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में जहां गेहूं, जौ, चने की फसल बर्बाद हुई है, वहीं हरिपुर कलां और मोतीचूर में प्याज की फसल भी नष्ट हो गई है। फूलों की पौध शाला चलाने वाले सरफराज और सतीश माली का कहना है कि अचानक हुई ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में फूलों की खेती को नुकसान पहुंचा है। वहीं, रायवाला क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खांडगांव के किसान गोविंद सिंह धनै, शंकर दयाल आदि ने बताया कि उनकी करीब 10 बीघा मटर की फसल ओलावृष्टि की चपेट में आकर पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके अलावा खांडगांव पंचायत में घर की चारदीवारी भी बरसात के चलते जमींदोज हो गई।
ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै ने बताया कि बरसात के चलते टूटी दीवार की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। सहायक कृषि अधिकारी चमनलाल असवाल ने बताया कि ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है। नुकसान की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया जाएगा।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा