आन लाइन क्लास की टाइमिंग के हिसाब से फीस तय करें अन्यथा इस्तिफा दें शिक्षा मंत्री - सुनील सेठी।।

 आन लाइन क्लास की टाइमिंग के हिसाब से फीस तय करें शिक्षा मंत्री अन्यथा दे इस्तिफा - सुनील सेठी।।


                                                 महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों की फीस पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए अभिवावकों को राहत देने की मांग उठाई सुनील सेठी ने कहा कि जैसे तैसे अभिवावकों ने 2020 में बंद स्कूलों की फीस जमा करवाई लेकिन अब हालात बहुत बुरे है व्यापार चौपट होने से आर्थिक स्तिथि से जूझ रहे अभिकावको को अपने बच्चो की शिक्षा को लेकर चिंता है। सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग पिछले वर्ष से अभिवावक उठा रहे है लेकिन सरकार द्वारा कोई मदद नही दी गई जो कि सीधा सीधा निजी स्कूलों के दवाब में सरकार की हठकर्मिता को दर्शाता है अब भी अभिवावक स्कूलों की फीस माफी की मांग कर रहा है अगर सरकार वो नही कर सकती तो कम से कम जितने घण्टे ऑनलाइन क्लास चल रही है उस हिसाब से ही फीस निर्धारित करें। क्योकि टयूशन फीस चार्जेस के नाम पर पिछले वर्ष की पूरी फीस स्कूलों द्वारा वसूली गई और नाम ट्यूशन फीस का किया सभी जानकारी के बाद भी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही।   अन्यथा कोरोना काल में भी निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में असफल शिक्षा मंत्री इस्तिफा दे ।