 महाकुम्भ पर्व के अवसर पर एस एम जे एन महाविद्यालय में भजन संध्या का आयोजन  काॅलेज के पूर्व छात्रों ने किया श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज का अभिनन्दन एवं सम्मान

(



सुभाष कपिल )स.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती की वंदना एवं द्वीप प्रज्जवलन श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी, अध्यक्ष, श्री मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट, हरिद्वार, सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष, श्री मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट, हरिद्वार, सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने कहा कि भजन मनुष्य की आत्मा को संतोष प्रदान करता है एवं ईश्वर के समीप ले जाने का माध्यम है। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि भक्ति ईश्वर प्राप्ति का सरल माध्यम है। 

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने श्री महन्तों का काॅलेज परिवार में अपनी छावनी स्थापित करने पर स्वागत करते हुए कहा कि आज काॅलेज परिवार अपने को धन्य मान रहा है और खुशी मिल रही है कि हमारे काॅलेज के छात्र-छात्रायें श्रीमहन्तों के सम्मान में भजन संध्या का आयोजन कर रहे हैं, इसके लिए हम श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज जी एवं समस्त पंचायती अखाड़ा श्री निंरजनी के प्रति कृतज्ञ हैं।  भजन संध्या में डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा कोरोना काल में शिव तांडव स्तोत्र की वीडियो को प्रसारित किया गया। इस अवसर पर श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कुनाल धवन द्वारा कुम्भ गीत की वीडियो का लोकार्पण किया ।

भजन संध्या कार्यक्रम में विपुल रौहेला द्वारा ‘श्री राधे गोविन्दा, मन भजले हरि का प्यारा नाम है’, ‘जय शिवशंकर भोलेनाथ’, ‘मेरे राम की दया को देखना जो चाहे’, की प्रस्तुति, कु. अन्नया भटनागर द्वारा ‘एक दंताये वक्रतुण्डाये’, ‘मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी’, ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, ‘सूरज की गर्मी से’, कुणाल धवन द्वारा ‘सुनो माँ गंगा की पुकार’, ‘चलो सबको मनाये’, मुकुल पुण्डीर द्वारा ‘हर संत में हरि है’, मुकुल, अन्नया व कुणाल द्वारा भजन संकीर्तन, पंकज भट्ट द्वारा ‘जिसके हृदय में रामनाम बंद है, उसको हर घड़ी आनन्द ही आनन्द है’, ‘श्री मन नारायण नारायण हरि हरि’, मेहताब आलम द्वारा ‘ गंगा तेरा पानी अमृत’, शीना भटनागर आदि की प्रस्तुति से श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध होकर झूमने को विवश कर दिया।  

इस अवसर पर पूर्व छात्रों सुनील पाण्डेय, आदेश त्यागी, विकास तिवारी, अरविन्द चंचल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गवाश जोशी , अरविन्द श्रीवास्तव, मेहताब आलम, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, डाॅ. राजीव शर्मा, विपिन गोयल ने श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज का फूल मालाओं के माध्यम से सम्मान किया व हृद्वय से आभार व्यक्त किया कि वे संस्था को दिन-रात  निरन्तर ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। 

भजन संध्या कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि जी महाराज, महन्त राम रतन गिरि जी महाराज, सचिव, पंचायती अखाड़ा श्री निंरजनी, कालेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य, श्री महन्त राधे गिरि, श्री महंत दिनेश गिरी, श्री महन्त ओमकार गिरी जी, श्री महन्त मनीष भारती , श्री महन्त केशव पुरी, स्वामी शंकरानन्द सरस्वती,  श्री महन्त नरेश गिरी ,   डाॅ. सरस्वती पाठक, श्री आलोक पाठक, अश्वनी कुमार जगता, मोहन चन्द पांडे, पंकज यादव, डाॅ. विशाल गर्ग, क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  पदम जी, अनूप कुमार, श्रीमती सरोज भारती आदि उपस्थित थे।