मेला अधिकारी दीपक रावत ने आदि जगत गुरु रामानंद जी महाराज की 721 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया


  

मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने आज रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम(आंवले वाला) भूपतवाला पहुंचकर आदि जगत् गुरू रामानन्द जी महाराज की 721वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना करने के पश्चात  मेला अधिकारी महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, धर्मदास जी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारीजी, दुर्गादास जी, बाबा हठयोगी जी, गौरीशंकर जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। 

महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, श्री दीपक रावत, श्री संजय गुंजयाल ने आदि जगत् गुरू रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में महापीठ गोकुलधाम(आंवले वाला) भूपतवाला से श्रवण नाथ नगर तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुये शोभा यात्रा में भाग लिया। 

इससे पूर्व आचार्य महापीठ गोकुलधाम पहुंचने पर मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गंुजयाल व अन्य अधिकारियों को, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे। 

.....................................

Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा