कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त बैरियर नंबर छह के पास फास्ट फूड की ठेली पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने एक युवक को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि लोगों ने इससे पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा और घेराव किया। रानीपुर पुलिस के अनुसार तन्मय चैहान पुत्र धीरेंद्र चैहान निवासी रोहालकी किशनपुर बहादराबाद शुक्रवार को बैरियर नंबर 6 रानीपुर के पास एक फास्ट फूड की ठेली पर कुछ खा रहे थे। आरोप है कि बाइक सवार युवक केशव चैहान पुत्र सुभाष चैहान निवासी बैरियर नंबर 6 ने तन्मय चैहान को टक्कर मार दी। दोनों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि शराब के नशे में धुत केशव ने सरिये से तन्मय के सिर पर वार कर दिया। इससे तन्मय चैहान के चोटें लगीं। कई अन्य लोगों पर भी तन्मय ने मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। आरोप है कि विवाद होने के बाद लोगों ने आरोपी केशव चैहान को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी केशव चैहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्रतार कर लिया। गैस प्लांट चैकी प्रभारी प्रवीण रावत के अनुसार आरोपी केशव चैहान के मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है
दो पक्षों में विवाद पर कोतवाली में हंगामे से, एक युवक गिरफ्तार