मकर संक्रांति स्नान पर श्रद्धालुओं के आवागमन पर बेरोकटोक से व्यापारी खुश

 मकर सक्रांति स्नान में बेरोकटोक श्रद्धालुओं के आवागमन पर व्यपारियो में खुशी, आगामी स्नानो पर इससे भी उचित व्यवस्था कर प्रसाशन व्यापारियो को दे राहत - सुनील सेठी ।।                                                              महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर मकर सक्रांति स्नान पर सकुशल श्रद्धालुओं के आवागमन पर खुशी जताते हुए कुंभ मेला प्रसाशन से अग्रिम स्नानो पर श्रद्धालुओ के आवागमन की ओर उचित व्यवस्था के साथ व्यापारियो को राहत देने की मांग की । सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार चौपट होने के बाद ये पहला मौका आया कि व्यापारोयो को कुछ राहत महसूस हुई आगे भी इसी प्रकार ओर अधिक श्रद्धालुओ के आवागमन से व्यापार पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कुंभ मेला प्रसाशन आगामी स्नानो पर बैरियरों चैक पोस्टों पर सुलभ व्यवस्थाएं बनाकर व्यापारोयो को राहत देने का कार्य कर सकते है जिससे व्यापारी मंदी की मार से उभर सकता है कोरोना काल में हुए व्यापार चौपट की कुछ भरपाई कर सकता है  जिसके लिए महानगर व्यापार मंडल प्रसाशन को हर सम्भव सहयोग करेगा। मांग करने वालो में सुनील मनोचा,खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अअध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी,मुकेश अग्रवाल, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, दीपक राणा, धर्मपाल सिंह,सोनू चौधरी, मयंक गर्ग, राजेश शर्मा, रवि भाटिया, एस एन तिवारी,गणेश शर्मा, गुरुप्रीत सिंह,संजय तनेजा, विनोद कुमार ,भूदेव शर्मा , रवि कुमार  उपस्थित रहे।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा