उत्तराखंड में आज82 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई और 167मरीज स्वस्थ हो गए है।

 उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मात्र 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 167 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 96068 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1202 रह गए हैं जबकि आज 01 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1643 हो गई है आज  91880 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 95.64% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 11 नये केस और मिले इसलिए यहां  संक्रमितो की कुल संख्या 13975 हो गई है हरिद्वार में आज  15 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 13494 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 96.50% हो गयी है।


Popular posts
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image