ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 78 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और 116 मरीज स्वस्थ हुए

 हरिद्वार में आज 13 कोरोना


संक्रमित मिले और अट्ठारह ठीक हुए

उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 116 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 95986 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1289 रह गए हैं जबकि आज 00 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1642 हो गई है आज  तक 91713 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 95.55% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 13 नये केस और मिले इसलिए यहां  संक्रमितो की कुल संख्या 13964 हो गई है हरिद्वार में आज  16 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 13479 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 96.50% हो चुकी है ।

Popular posts