अखिल भारतीय जी समाज हरिद्वार की धर्मशाला पर 35 वर्ष पुराना कब्जा किसने हटवाया ? देखें पूरी खबर

 अखिल भारतीय जीनगर समाज हरिद्वार के श्रवणनगर स्थित धर्मशाला पर से 35 वर्ष पुराना कब्जा हट जाने पर झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि जीनगर समाज के कुछ गणमान्य व्यक्ति मिशन एकता समिति हरियाणा के प्रदेश महासचिव महेन्द्र बागड़ी के नेतृत्व में उनसे मिले थे तथा बताया था कि यह धर्मशाला समाज की मुख्य धरोहर है। जिस पर हिसार के निवासी रामरत्न ढालिया ने पिछले 35 वर्षों से नाजायज कब्जा दबंगाई से किया हुआ था। जिस पर उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचाया तथा अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला पर अवैध कब्जा हटवा दिया गया है तथा जल्द ही कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे करने वाले लोग बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। महेन्द्र बागड़ी ने कहा कि इस फैसले के तहत समाज में खुशी की लहर है। जिस प्रकार से विधायक देशराज कर्णवाल ने इस मामले में कार्यवाही की उसके लिए समाज उनका आभारी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव कृष्ण सिंह ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को धर्मशाला से कब्जा हटवाने, कानूनी कार्यवाही करने व निष्पक्ष चुनाव करवाने के आदेश जारी किये हैं। इस मामले में तुरन्त कार्यवाही होते देख हिसार निवासी रामरत्न ढालिया ने अपना कब्जा छोड़ तुरन्त इस्तीफा देकर भाग गया। लेकिन पिछले 35 वर्षों का निष्पक्ष हिसाब-किताब लेना अभी बाकी है और उन पर व उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्यवाही अभी बाकी है। जिससे अभी इस लड़ाई का एक मुकाम ही हासिल हुआ है। लेकिन समाज को जागरूक करने के लिए यह बड़ी जीत उत्साहजनक है।महेन्द्र बागड़ी ने कहा कि इसी तरह समाज की धरोहर पर अनेक लोगों ने अवैध कब्जे किये हुए हैं। ऐसे अवैध कब्जाधारियों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जानी चाहिये। अगर इसी तरह से समाज की धरोहरों को निजी लोग लूटते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब समाज के नाम सभी के हाथ में कुछ नहीं बचेगा। महेन्द्र बागड़ी ने कहा कि अब समाज की धरोहर को अच्छी तरह से संजोया जायेगा तथा इस पर संस्था के निष्पक्ष चुनाव करवाकर इसे जीनगर समाज के भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए किया जायेगा।