गो सेवा आयोग के कैम्प कुम्भ कार्यालय 2021 का भुपतवाला हरिद्वार में हुआ उद्घाटन, कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित





 आज उत्तराखंड गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अणथ्वाल राज्य मंत्री के कैम्प कुम्भ कार्यालय 2021का उद्घाटन  भुपतवाला हरिद्वार में हुआ । इस अवसर पर अणथ्वाल ने कहा उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग गौमाता की  सेवा के लिए समर्पित है। उन्होने गौ माता के संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा के कार्य के लिए गौशाला में  पंचगव्य उत्पाद गोबर से  निर्मित सामग्री बनाने और संतो, युवाओं और समाज सेवियो का  सहयोग लेने की बात कही। अश्वनी शर्मा ने कहा एक गाय से  एक व्यक्ति अपने परिवार का खर्च चला सकता है 

महंत रवीन्द्रा नंद सरस्वती और समीर ने कहा गौ पालन से स्वालम्बी बन सकते हैं। 

इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं और विभिन्न संस्थाओ को भी सम्मानित किया गया जिसमें  गोस्वामी प्रीतम लाल मेमोरियल शिक्षा समिती, अश्वनी शर्मा, कुलदीप सैनी, ऋषभ कांत गिरि, नवदीप अरोड़ा, आशीष गौड़, आशीष जैन, सतीश शर्मा, अनिकेत गिरी आदि सम्मिलित हैं