सुनील सेठी पर मुकदमा दर्ज होने पर व्यापारियों में आक्रोश प्रसाशनिक बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी ।। आज पुरुषार्थी मार्केट के व्यपारियो ने बैठक कर प्रशासनिक बैठकों में कोई सहयोग न देने की चेतावनी देते हुए सुनील सेठी पर दर्ज मुकदमे को वापिस लेने की मांग की । व्यापारी वक्ताओं दलजीत सिंह, दीपक राणा ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन ने भेदभाव करते हुए सत्ता के दवाब में जनहित में व्यापारियों की आवाज उठाने वाले नेता पर मुकदमा कर अपनी मंशा जाहिर की है बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन से सत्ता के कुछ लोग परेशान है तभी हजारों कार्यक्रमो के होने के बाद सिर्फ दो कार्यक्रमो पर मुकदमा दर्ज करना साफ साफ राजनीतिक दवाब दर्शाता है जिसे हरिद्वार का व्यापारी सहन नही करेंगे। व्यपारियो को राहत देने की बजाय व्यपारियो पर मुकदमे किये जा रहे है जो न्यायसंगत नही अगर कानून सभी के लिए एक है तो प्रशासन सभी पर कार्यवाही करके दिखाए सत्ता पक्ष के जितने कार्यक्रम हुए जगजाहिर है अखबारों के माध्यम से प्रशासन के सामने है लेकिन उन पर कोई कार्यवाही क्यों नही की गई जल्द ही सभी प्रमाणों के साथ व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मण्डल जिला अधिकारी से भी मिलेगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया, गगन दीप , नवीन कुमार , मनोज शर्मा, रवि कुमार, बनारसी दास, नमन, गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, रिंकल , रामलाल सिंह, संजय चौधरी, नितिन कुमार, विजय पाल सिंह , हर्ष जोशी, विपिन नोटियाल उपस्थित रहे।
व्यापारियों की बैठक में सुनील सेठी पर मुकदमा दर्ज होने पर कड़ा विरोध किया