कोरोना ब्रेकिंग - उत्तराखंड में कोरोना के प्रकोप में कमी, 338 नये केस मिले तो 600 हुए ठीक, हरिद्वार में 8347 ठीक हुए। विवरण देखें

उत्तराखंड में आज कोरोना के कहर में कमी आई है आज 338नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 600 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज  100 से कम नये केस मिले हैं जबकि  150 से अधिक ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर  अब घटकर 82.11% हो गई है आज   शाम 7.30 बजे  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज  338 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 52329  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस   8414 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 677 हो चुकी है आज शाम में 600 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 42968 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 55 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9971 हो गई है हरिद्वार में आज 160 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 8347 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर बढ़कर 83.71%  हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 19 चमोली में 09 चम्पावत में 03देहरादून में  आज सर्वाधिक 123   हरिद्वार में 55, नैनीताल में 20, पौड़ी 7 पिथोड़ागढ़ में 20 रूद्रप्रयाग में 08  टिहरी में 3 ऊधम सिंह नगर में 39 और उत्तरकाशी में 32 मरीज मिले , जिससे राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 1543 , बागेशवर 701 , चमोली में 1165 ,चम्पावत में 897 देहरादून 14273, हरिद्वार में 9971 , नैनीताल में 6180 पौड़ी में 2110 पिथोड़ागढ़ में 1148 रूद्रप्रयाग में 778 टिहरी में2638, ऊधम सिंह नगर में 8698,और उत्तरकाशी में 2227 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 52329  हो गई है


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा