जनपद में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हर महीने कोरोना टेस्ट करवाना होगा आवश्यक - जिलाधिकारी

कोविड -19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार  सी0 रविशंकर ने जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रत्येक माह में कम से कम एक बार अपना कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य रूप से करायेंगे। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अपना टेस्टिंग नहीं करवाता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध महामारी अधिनियम-1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समस्त अधिकारी/कार्मिकों द्वारा पहले रैपिड एन्टिजन टेस्ट कराया जाएगा, जो आर0ए0टी0 में नेगेटिव होंगे उनको ट्रू नेट टेस्ट, जो ट्रू नेट टेस्ट में नेगेटिव नहीं होंगे उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।


उक्त आदेश समस्त अधिकारी/कर्मचारी हित में पारित किये गये हैं, ताकि कार्मिक अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखते हुए कोविड-19 टेस्ट करायेंगे ताकि समय पर चिकित्सीय उपचार सम्भव हो सके। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 
सू वि 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा