इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार के इंडस्ट्रीज एसोशिएन आफ उत्तराखंड द्वारा नामित पार्षद पुष्पा शर्मा का स्वागत

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा श्री मति पुष्पा शर्मा को वार्ड न•12 का पार्षद नमित किये जाने पर इंडस्ट्रीयल एरिया उद्योगपतियों मे खुशी की लहर 
इस श्रंखला मेें इंडस्ट्रीज एसोसियसन ऑफ़ उत्तराखंड के चेयरमैन नरेश जैनर ने आई ए यू की टीम के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रीमति पुष्पा शर्मा का स्वागत किया तथा इंडस्ट्रीयल एरिया के वर्षो पुराने रुके हुए कार्यो को पुरा कराने का आग्रह किया।


इस अवसर चेयरमैन नरेश जैनर ने स्वागत के साथ साथ  अपने सम्बोधन मे उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रीमति पुष्पा शर्मा को पार्षद के रूप चयन करने निर्णय बहुत ही सही बताया तथा इसके लिए  सरकार का धन्यवाद भी किया तथा पार्षद पुष्पा शर्मा  को अपनी इंडस्ट्रीयल एरिया की सभी समस्याओ के  विषय मे अवगत कराया।
ध्यान रहे कि इंडस्ट्रीयल एरिया मे बहुत सी  पुरानी   सड़को की हालत अच्छी नही है आये रोज दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है चौड़ी करन के नाम पर सालो से सडक को दोनो तरफ से खोदा हुआ है । स्ट्रीट लाईट भी नही है  एवं  नालो की सफाई नही हुई है ।
नयी पार्षद पुष्पा शर्मा  ने इस सब समस्याओ को बहुत ही जल्द दूर करने की बात कही।
वैध एम आर शर्मा जी ने भी समस्याओ के  शीघ्रतापूर्वक निपटाए जाने की बात कही।अनिल बवेजा ने 
आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर आई ए यू के चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा ,पुर्व चेयरमैन गजेँद्र रतूडी, अरुण दादू,पार्षद पति वैध एम आर शर्मा, अजय अरोरा, डाक्टर अशोक पालीवाल ,राजेन्द्र मिश्रा  , गुरमीत सिंह, प्रदीप मेहंदीरत्ता,सुभाष जैनर, अनशु गुप्ता, राकेश अग्रवाल,के सी शर्मा,नरेश अग्रवाल,अशोक वैश्य एवं एन सी गर्ग उपस्थित रहे।